रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद संन्यास अफवाहों पर लगाया विराम, आलोचकों को दिया करारा जवाब

रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल बनकर सामने आया, जब टीम इंडिया ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस शानदार जीत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में 76 रन की पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

संन्यास की अफवाहों पर लगाई रोक
चैंपियंस ट्रॉफी की इस जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया और संन्यास की अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, “मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं, कृपया अफवाहें मत फैलाइए।” रोहित शर्मा इस सवाल से थोड़े हैरान भी दिखे और उन्होंने आगे कहा, “कोई भविष्य का प्लान नहीं है, जो हो रहा है, वो चलता रहेगा।”

टीम की मजबूती पर दिया जोर
रोहित ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की मजबूती को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हमने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में केवल एक मैच गंवाया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह बताता है कि हमारी टीम कितनी मजबूत है। टीम में गहराई है और खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल है।” उन्होंने बताया कि बाहर से बहुत दबाव था, लेकिन हमारी टीम ने उस दबाव को नजरअंदाज कर अपना खेल जारी रखा।

2019 विश्व कप की यादें
रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा, “2019 में मैंने खूब रन बनाए थे, लेकिन हम ट्रॉफी नहीं जीत सके। इसलिए उस प्रदर्शन से उतनी खुशी नहीं मिली, जितनी इस जीत से मिल रही है। इस बार जब आप 30-40 रन बनाकर मैच जीतते हैं, तो वह ज्यादा संतोषजनक और खुशी देने वाला होता है।”

2027 वर्ल्ड कप पर दी अपनी राय
जब उनसे 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के कयासों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “दो साल का वक्त काफी होता है। मैं अभी से यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं। फिलहाल, मैं वर्तमान पर ध्यान देना चाहता हूं और अपने खेल का आनंद लेना चाहता हूं।”

‘श्रेयस अय्यर हैं साइलेंट हीरो’
मैच के हीरो के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने विराट कोहली या केएल राहुल का नाम नहीं लिया, बल्कि श्रेयस अय्यर का नाम लिया। उन्होंने कहा, “श्रेयस अय्यर एक साइलेंट हीरो हैं। वह मिडिल ऑर्डर में बेहद अहम बल्लेबाज हैं। जब मैं आउट हुआ, तब अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की।” फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए और वह अर्धशतक से चूक गए।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय