छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का कहर, 4 की मौत और 19 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। रविवार को राज्य के अलग-अलग जिलों से भयानक सड़क हादसों की खबरें सामने आईं, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कोंडागांव:
यहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब शादी से लौट रही क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। यह घटना बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र की है। सभी लोग भूमका दीगानार के पास एक शादी समारोह से लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। घायलों को पहले फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरगुजा:
यहां बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन युवकों की बाइक तेज रफ्तार में सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना कुनिया एक्स पार्टी नर्सरी के पास हुई। घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बालोद:
बालोद जिले में देहान गांव के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालोद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राज्य में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही इन हादसों की मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस बार-बार सतर्कता की अपील कर रही है, लेकिन लोग नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसका नतीजा जानलेवा हादसों के रूप में सामने आ रहा है।





