ऋषभ पंत को गौतम गंभीर ने बैटिंग से रोका, इंग्लैंड दौरे से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने

बेकनहैम:भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया बेकनहैम में जमकर अभ्यास कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बैटिंग के दौरान रोक दिया। यह फैसला उस समय लिया गया जब पंत पूरे जोश में बैटिंग कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत ने रविवार को थ्रोडाउन सेशन से शुरुआत की थी और अपने फुटवर्क और टाइमिंग पर विशेष ध्यान दिया। इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के खिलाफ अभ्यास किया, फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का भी सामना किया। पंत पूरी तरह लय में नजर आ रहे थे।

लेकिन इसी दौरान उनके बाएं हाथ पर एक गेंद लग गई। इसके तुरंत बाद उन्हें नेट्स से बाहर लाया गया और टीम डॉक्टर ने उनके हाथ पर आइस पैक लगाया। कुछ देर बाद हाथ में पट्टी बांधी गई और उन्हें एक घंटे तक आराम करने की सलाह दी गई। हालांकि पंत ने बाद में कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और डॉक्टर ने भी कोई गंभीर चोट नहीं बताई।

गौतम गंभीर ने जब पंत को रोका तो उन्होंने उनसे कुछ देर बातचीत की और फिर वापस उनकी बैटिंग पर नजर रखी। आमतौर पर गंभीर अभ्यास के दौरान बल्लेबाजों को बीच में नहीं रोकते, लेकिन इस बार उन्होंने एहतियातन यह कदम उठाया, ताकि पंत की चोट गंभीर न हो।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में उनसे इस बार भी बड़ी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि वो इस दौरे पर अपनी भूमिका को कैसे निभाते हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…