आरंग में बलवा, कई ग्रामीण घायल, दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में बलवा का मामला दर्ज किया गया है। मामला नरसिंहपुर बाजार चौक की है, जहां किसी बात को लेकर पहले 2 युवकों के बीच विवाद हुआ। फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा दो पक्षों के बीच बलवा में तब्दील हो गया।
इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राजेंद्र बंजारे, जीतेन्द्र कोशले, राजेंद्र और हेमंत समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।