भाडम पंचायत में अप्रैल महीने का चावल नहीं मिला, 100 से ज्यादा गरीब परिवार परेशान

बिलासपुर: तखतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत भाडम में अप्रैल माह का राशन अब तक नहीं बांटा गया है, जिससे गांव के करीब 100 गरीब हितग्राही चावल के लिए परेशान हैं। गांववालों ने आरोप लगाया है कि श्रीराम और सहारा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान में मशीन खराब होने की बात कहकर पूरे महीने चावल वितरण रोका गया।
ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने चावल न मिलने की वजह पूछी तो दुकानदारों ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया और यहां तक कह दिया – “जो करना है कर लो, चावल नहीं मिलेगा।” इस रवैये से गरीब परिवारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
परेशान हितग्राही बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट जनदर्शन में पहुंचे और जिलाधीश से शिकायत करते हुए मांग की कि अप्रैल महीने का चावल जल्द से जल्द वितरित कराया जाए और लापरवाही बरतने वाले स्व-सहायता समूह पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि राशन उनके जीवन का मुख्य सहारा है और इस तरह की लापरवाही से उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। प्रशासन से उन्होंने जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।





