आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक: विधानसभा प्रश्नों के समय पर जवाब और कामों में तेजी के निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आगामी विधानसभा सत्र के मद्देनज़र सभी सवालों का समय पर और स्पष्ट जवाब देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलों से जुड़े सवालों के जवाब समय सीमा में जुटाकर तुरंत विधानसभा सचिवालय भेजना सुनिश्चित करें। सभी जवाब 7 जुलाई तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में उन्होंने प्रयास और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के निर्माण, नए शिक्षा सत्र में दाखिले और अन्य ज़रूरी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। बोरा ने छात्रावासों और आश्रमों में अच्छी कंप्यूटर लैब बनाने और संवेदनशील जगहों पर तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा।

इसके अलावा उन्होंने नवंबर में राज्य स्थापना के 25 साल और जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 1 से 15 नवंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इनमें आदिवासी साहित्य उत्सव, बुक फेयर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, फिल्म फेस्टिवल और जनजातीय रामायण जैसी गतिविधियां शामिल रहेंगी।

प्रमुख सचिव बोरा ने टीआरटीआई परिसर में बन रहे शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने 30 सितंबर तक सभी निर्माण कार्य पूरे करने और गैलरियों, गिफ्ट शॉप और ऑडियो-विजुअल की अच्छी व्यवस्था करने को कहा। बोरा ने यह भी बताया कि अब वह हर गुरुवार को संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…