छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: 14 जिलों में यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में शनिवार को जोरदार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में जलभराव, पुलिया टूटने और बाढ़ की घटनाएं सामने आईं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर-बिलासपुर में सड़कों पर भरा पानी

राजधानी रायपुर की कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों ने कुशालपुर-भाठागांव नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। आमानाका, सिब्बल पैलेस जैसे इलाकों में घरों में 3 फीट तक पानी भर गया। वहीं बिलासपुर में परीक्षा केंद्र निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर तक घुटनों तक पानी में फंसे।

नाले-नदी में बहे लोग, एक बच्चे की मौत

बिलासपुर में एक कार नाले में बह गई, जिसमें 9 लोग सवार थे। 8 को बचा लिया गया, लेकिन एक 3 साल का बच्चा बह गया। शव बाद में बरामद हुआ। कोरबा और दुर्ग में भी युवक बाढ़ में बह गए, जिनमें से एक का शव मिला, जबकि एक की तलाश जारी है।

पुल-पुलिया और डैम बहने से संपर्क टूटा

रायगढ़ में कुरकुट नदी पर बना स्टाप डैम का रिटर्निंग वॉल टूट गया। लैलूंगा ब्लॉक की पुलिया बह जाने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। पेंड्रा-अमरकंटक मेन रोड पूरी तरह बंद हो गई है।

अब तक 543 मिमी बारिश, मानसून लंबा चलने के आसार

प्रदेश में अब तक औसतन 543.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बलरामपुर सबसे अधिक और बेमेतरा सबसे कम बारिश वाला जिला रहा है। अनुमान है कि मानसून 15 अक्टूबर तक बने रहने की संभावना है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई