Railway News: रेल मंत्री ने बजट में मिले राशि और कार्यों की दी जानकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को भी पिछले बार से मिला ज्यादा बजट

Railway News (बिलासपुर) : 1 फरवरी को केंद्र सरकार ने बजट प्रस्तुत कर दिया है इसमें रेलवे को 2 लाख करोड़ से भी अधिक की राशि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए दिया गया है जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 6900 करोड रुपए इस वित्त वर्ष में विकास कार्य के लिए दिए गए हैं जिसमें 1100 किलोमीटर की कवच सिस्टम के साथ ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम करने के लिए राशि दी गई है इसके अलावा रेल लाइन दोहरीकरण के साथ-साथ बस्तर क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए भी बजट को अनुमति दी गई है इसके अलावा रेल लाइन विस्तार नए पुल ओवर अंडर ब्रिज के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी यहां स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अलावा अमृत भारत स्टेशन के कार्य में तीव्र गति और ट्रेन के परिचालन को सुगम तरीके से चलने की भी बात कही गई है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से जुड़े रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार का पूरा फोकस रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने में है यही वजह है कि लगातार हर वर्ष राशि में वृद्धि की जा रही है ताकि आवागमन के सबसे बड़े साधन को बेहतर किया जा सके बुलेट ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन यह सभी परियोजनाएं आने वाले समय में रेल यात्रियों को अपनी सुविधा प्रदान करने जा रही है ऐसे में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर्याप्त राशि उपलब्ध करा दी गई है अब जल्द ही मंडल स्तर पर यह कार्य देखने को भी मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।