प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम-डिप्टी सीएम को दी नसीहत: कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर गैर-जरूरी बयानबाजी से बचें

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में उन्होंने नेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अनावश्यक बयानबाजी से बचा जाए। पीएम मोदी ने कहा कि हर विषय पर टिप्पणी करना ज़रूरी नहीं है और गैर-जिम्मेदार बयानों से सरकार की छवि को नुकसान होता है।
प्रधानमंत्री की यह नसीहत मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह और हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के हालिया विवादित बयानों के बाद आई है। 11 मई को विजय शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाली सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कह दिया था। इस बयान से भारी बवाल मच गया और देशभर में आलोचना हुई। बाद में विजय शाह ने वीडियो जारी कर माफी मांगी, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने माफी को नाकाफी बताते हुए कहा कि ऐसे बयान से पूरा देश शर्मसार हुआ है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी जांच जारी है, हालांकि गिरफ्तारी पर रोक है।
वहीं, हरियाणा के भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुई महिलाओं में वीरता और जोश की कमी थी, इसलिए इतने लोग मारे गए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए, अगर प्रधानमंत्री की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते तो जान बच सकती थी। उनके इस बयान की भी खूब आलोचना हुई और अंततः उन्हें माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
इन घटनाओं के चलते प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने और संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर बोलने की सख्त सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में चुप रहना ही सबसे बड़ी समझदारी होती है। मोदी की यह सख्त हिदायत NDA में अनुशासन कायम रखने और लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र छवि बेहतर बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।





