छत्तीसगढ

President’s Award: ड्रोन दीदी का ग्रामीण महिलाओं ने किया भव्य स्वागत, राष्ट्रपति सम्मान लेकर वापस लौटी गांव

President’s Award (जांजगीर-चांपा) : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ क्षेत्र की ड्रोन दीदी हेमलता मनहर को विशेष आमंत्रण भेजा। वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ समारोह में शामिल हुईं। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था। हेमलता मनहर को उनके द्वारा कृषि के क्षेत्र में ड्रोन तकनीकी के इस्तेमाल के लिए सम्मानित किया गया, खासकर ‘नमो ड्रोन योजना’ के तहत किए गए उनके कार्यों के लिए।

राष्ट्रपति भवन से वापस लौटने पर हेमलता मनहर का भव्य स्वागत किया गया। अटल चौक सेमरा में बिहान समूह की महिलाओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया। इसके अलावा, उनके गृह ग्राम पोड़ी में भी पारंपरिक मांदर की थाप पर गांववासियों ने उनका स्वागत किया और उनके सम्मान में नृत्य किया। हेमलता मनहर ने अपने गांव पोड़ी में कई बदलाव लाए। वह पहले अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं, और इसके बाद उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना शुरू किया।

हेमलता ने अपनी यात्रा बिहान समूह से शुरू की। इसके बाद, वह ग्वालियर HDFC बैंक के परिवर्तन स्त्री प्रोजेक्ट के तहत एक 15 दिन की ट्रेनिंग में शामिल हुईं, जिसमें उन्हें ड्रोन उड़ाने की कला सिखाई गई। इस ट्रेनिंग ने हेमलता के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे