CG:जांजगीर-चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए

CG:जांजगीर-चांपा जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। यह चुनाव जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ, जिसकी अध्यक्षता अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल ने की। उनके साथ सहायक पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
केवल एक-एक नामांकन पत्र जमा हुआ
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए तय समय सीमा तक केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्रों की जांच की गई और दोनों को वैध घोषित कर दिया गया। चूंकि कोई अन्य उम्मीदवार सामने नहीं आया, इसलिए सत्य लता आनंद मिरी को अध्यक्ष और गगन जयपुरिया को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।
पदाधिकारियों को मिला प्रमाण पत्र
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने सत्य लता आनंद मिरी और गगन जयपुरिया को प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान जिला पंचायत के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष सत्य लता आनंद मिरी ने जताई खुशी
सत्य लता आनंद मिरी ने निर्विरोध चुने जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि वे जिले के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
गगन जयपुरिया ने उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने जाने पर सभी सदस्यों और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पंचायत के हर वर्ग के विकास के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
सभी ने शुभकामनाएं दी
निर्विरोध निर्वाचन से यह साफ हुआ कि सत्य लता आनंद मिरी और गगन जयपुरिया को जनप्रतिनिधियों का पूरा समर्थन प्राप्त है। इस अवसर पर सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।