POLITICS : दिल्ली में शुरु हुई चिट्ठी पॉलिटिक्स, चिट्ठी के जरिए खड़े किए जा रहे सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बाकि है. जिसकी तैयारियों में लगातार राजनीतिक पार्टियां जुटी है. कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन इन सब से हटकर दिल्ली में अलग ही तरह की पॉलिटिक्स देखी जा रही है. जो है चिट्ठी पॉलिटिक्स. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए केजरीवाल ने भागवत से कई सवाल पूछे हैं। केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है। बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं। क्या RSS को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? क्या RSS को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?
दिल्ली की राजनीति में लगातार चिट्ठी पॉलिटिक्स चल रही है। केजरीवाल से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थल तोड़े जाने का मुद्दा उठाया था। अपनी चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली के मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने तीन महीने पहले भी मोहन भागवत को लेटर लिखा था। तब उन्होंने पीएम मोदी के रिटायरमेंट समेत पांच मुद्दों पर सवाल पूछे थे। उन्होंने तब भाजपा पर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल कराए जाने के आरोप लगाते हुए भाजपा और आरएसएस के संबंधों पर भी सवाल उठाए थे। केजरीवाल ने मोहन भागवत को नई चिट्ठी ऐसे समय पर लिखी है जब दिल्ली में कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है। दिल्ली में फरवरी में चुनाव हो सकते हैं।





