युक्तियुक्तकरण को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (संघटनात्मक समायोजन) को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर शिक्षक इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं, वहीं अब कांग्रेस भी खुलकर मैदान में उतर आई है।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस प्रक्रिया को नियमों के खिलाफ और शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया साजिश के तहत जबरन लागू की जा रही है, जिससे शिक्षकों के अधिकारों को नुकसान पहुंच रहा है।

कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

आंदोलन का शेड्यूल:

9 से 11 जून तक: BEO (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) और DPI कार्यालयों का घेराव

15 से 21 जून तक: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का घेराव

25 जून से 15 जुलाई तक: बंद पड़े स्कूलों के सामने धरना-प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशवानी ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों ने शिक्षा व्यवस्था को संकट में डाल दिया है। अब कांग्रेस शिक्षक हित में सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है, और आने वाले दिनों में यह विरोध और बड़ा रूप ले सकता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…