
Political conflict (बिलासपुर) : रतनपुर नगर पालिका चुनाव प्रभारी बीजेपी के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने कोटा के कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार किया है। अटल श्रीवास्तव ने शनिवार को बीजेपी पर पार्षदों को उठवाने और दबाव की राजनीति करने की बात कही थी। इस पर खिलावन साहू ने कांग्रेस पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पूरे पाँच साल छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस का कार्यकाल देखा है, जनता त्रस्त थी इसलिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। कोटा विधायक बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यदि किसी को डराया धमकाया जा रहा है तो रिपोर्ट दर्ज करायें। खिलावन साहू ने आगे कहा कि रायगढ़ में 23 पार्षद निर्विरोध चुनकर जाये हैं। जनता का स्नेह है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, रतनपुर की जनता भी चाहती है कि यहाँ ट्रिपल इंजन की सरकार बनें और क्षेत्र का विकास हो, हमारे मोदी जी ने यहाँ बहुत कुछ दिया है।