NAGAR PALIKA CHUNAV: तखतपुर नगर पालिका चुनाव में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित तखतपुर नगर पालिका चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए। भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी वंदना ठाकुर ने ढोल-ताशे के साथ रैली निकालकर पार्षद प्रत्याशियों और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने रैली में जोश भरा। भाजपा प्रत्याशी वंदना ठाकुर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुंची।
वहीं, कांग्रेस की प्रत्याशी रविंदर कौर (पूजा) मक्कड़ ने बिना किसी शोर-शराबे के अपने सभी पार्षद प्रत्याशियों और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी पूजा मक्कड़ पूर्व विधायक जगजीत सिंह और नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष सुरेन्दर कौर मक्कड़ के मार्गदर्शन में नामांकन करने पहुंचीं। नामांकन के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ से पूरा तहसील परिसर भर गया था। दोनों प्रत्याशियों ने नगर के विकास को गति देने और तखतपुर को एक विकसित नगर बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास जीतकर वे शहर में हर क्षेत्र में विकास की नई दिशा देंगे।





