अपराधछत्तीसगढ

Police action: चोरी का सामान बेचने राजधानी पहुंचा था युवक, पुलिस ने दबोचा, लाखों के जेवर बरामद

Police action (रायपुर) : एसएसपी लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं l अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को एक कोरबा के शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे l इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता फिरता हुआ दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नाम ओमप्रकाश मानिकपुरी बताया जिससे पूछताछ करने पर बताया कि वह थाना कुसमुंडा कोरबा क्षेत्र में चोरी कर चोरी का सामान को बेचने के लिए रायपुर आया था l

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सोने का नेकलेस 01 नग सोने का झुमका 01जोड़ी सोने की बाली 01 जोड़ी सोने का आर्टिफिशियल अंगूठी 01नग सोने का मांग टीका 01नग सोने का लॉकेट माला जिसमें 08 नग मोती लगा है चांदी का पायल 07 नग चांदी का सिंदूर रखने का डिब्बा 01नग चांदी का दिया 02 नग चांदी का बिछिया 02 जोड़ी चांदी का चम्मच 02 नग चांदी का कटोरी दोनों चांदी का चूड़ी बच्चों का 5 जोड़ी चांदी का चाबी गुच्छा 02 चांदी का सिक्का 01 नग ₹207 का सिक्का तथा चोरी के पैसों से खरीदे गए 01 नग oppo मोबाईल 01 नग एयर फोन 01नग स्मार्ट वॉच कुल कीमती 1.50 लाख का सामान बरामद हुआ, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कार्यवाही कर पृथक से इस्तगासा न्यायालय पेश किया जाता है ल प्रकरण के संबंध में थाना कुसमुंडा को सूचना दिया गया l

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे