अपराधछत्तीसगढ

Police action: युवती से मोबाइल छीनकर भागने वाला गिरफ्तार, महज कुछ घंटों में पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Police action (बिलासपुर) : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के अनुसार, पीड़िता स्वीटी पांडेय 30 जनवरी की रात करीब 11 बजे भोजनालय से लौट रही थी, तभी नूतन चौक के पास एक युवक ने झपट्टा मारकर उसका वनप्लस मोबाइल, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है, छीनकर फरार हो गया।

मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के नेतृत्व में टीम गठित की गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 19 वर्षीय आरोपी अतुल यादव, निवासी लंबोदर नगर, को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे