
Police action: (बिलासपुर) : सरकंडा पुलिस ने अशोक नगर मुरूम खदान में हुए चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपियो मुन्नू खान, मिराज उर्फ रिंकू खान, अकबर खान, असरफ खान, सलमान उर्फ बौना खान, खिजाम खान और सहाजद खान को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।आपको बता दे कि प्रार्थी ओमप्रकाश मानिकपुरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इन बदमाशों ने श्रवण साहू के साथ मारपीट की और उसे बचाने आए ओमप्रकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।
वारदात में लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिय आरोपियों से चाकू भी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ 109, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।