
Police action (बिलासपुर) : पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोटा पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने दो लग्जरी वाहनों से 35 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के कब्जे से दो चारपहिया वाहन, चार मोबाइल फोन समेत कुल 21 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। आगामी पंचायत और नगर पालिका चुनावों को देखते हुए जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। बिलासपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कोटा थाना क्षेत्र में दो वाहनों से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। सायबर सेल और कोटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई कर रहे थे। जब्त वाहनों की कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है, वहीं आरोपियों से चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं। मामले में थाना कोटा में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।