PNB: लॉकर का ताला टूटे बिना ही हो गई चोरी,असमंजस में पुलिस …जांच मे जुटीं
![PNB: लॉकर का ताला टूटे बिना ही हो गई चोरी,असमंजस में पुलिस ...जांच मे जुटीं 1 IMG 20241030 WA0016](https://cgnn.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241030-WA0016.jpg)
दुर्ग पुलिस के पास बैंक के लॉकर से सोना चोरी होने का अजीबोगरीब मामला पहुंचा है… जिसमें बैंक के लॉकर में रखा गोल्ड गायब मिला है…. मामले में पीड़ित परिवार ने शिकायत की है जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है… खुद पुलिस भी असमंजस में है कि भला बिना लॉकर का ताला खुले गोल्ड कैसे गायब हो गया… दरअसल पंजाब नेशनल बैंक में पुरोहित परिवार ने लॉकर में गोल्ड रखा हुआ था…पुरोहित परिवार का दावा लॉकर में 7 से 8 लाख रुपए का सोना रखा हुआ था …धनतेरस के मौके पर परिवार के लोग बैंक लॉकर से गोल्ड लेने गए हुए थे…. जब लॉकर खोला गया तो उसमें रखा गोल्ड गायब था…परिवार ने बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है…
परिवार ने कहा है कि बैंक में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं हैं… इधर लॉकर बिना तोड़े समान कैसे हुआ गायब पुलिस भी असमंजस में है और फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है