पीएम मोदी आज बिलासपुर में, 33,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 मार्च) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक स्थित ग्राम मोहभट्टा में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरे जिले में जबरदस्त उत्साह है।

हजारों कार्यकर्ता पहुंचे, होटल-गेस्ट हाउस फुल

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। शनिवार रात तक बड़ी संख्या में लोग बिलासपुर आ चुके थे, जिससे शहर की होटल, लॉज और रेस्ट हाउस पूरी तरह बुक हो गए। छत्तीसगढ़ भवन और सर्किट हाउस को भी वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।

दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की संभावना

जनसभा में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है, जबकि ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

500 से ज्यादा बसें की गईं अधिग्रहित

सभा स्थल तक लोगों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने 500 से अधिक बसों को अधिग्रहित किया है। ये बसें फिलहाल मुंगेली नाका ग्राउंड में खड़ी हैं, जहां से लोगों को सभा स्थल तक ले जाया जाएगा।

जनसभा स्थल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध

जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि सभा स्थल पर दवाई, जलपान और शौचालय जैसी सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। कुल 55 एकड़ में फैले इस स्थल पर 4.50 लाख स्क्वायर फीट में पांच विशाल डोम बनाए गए हैं। इन्हें 75 सेक्टरों में बांटा गया है, जिससे सभा को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा सके।

9 पार्किंग जोन और 50 LED स्क्रीन

सभा स्थल पर 100 एकड़ क्षेत्र में नौ अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जिससे किसी को भी आने-जाने में परेशानी न हो। इसके अलावा, दूर-दूर से आए लोगों के लिए 50 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि सभी प्रधानमंत्री का संबोधन देख और सुन सकें।

इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरे बिलासपुर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के इस दौरे से छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…