स्कूलों बच्चों में बढ़े डायबिटीज केसों पर पीएम ने जारी किया निर्देश, स्कूलों में लगेगा ‘शुगर बोर्ड’; सीबीएसई ने शुरू की पहल

दिल्ली। देश में एक ओर जहां सेना अपना पराक्रम दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर बच्चों की सेहत को लेकर एक नई जंग छेड़ दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों में तेजी से बढ़ रहे टाइप-2 डायबिटीज के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सीबीएसई को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्कूल परिसरों में ‘शुगर बोर्ड’ लगाए जाएंगे, जिसमें बच्चों को शक्कर के सेवन और स्वस्थ खानपान की जानकारी दी जाएगी।

पिछले 5 वर्षों में स्कूली बच्चों में डायबिटीज के मामले तीन गुना तक बढ़ गए हैं। चिंता की बात यह है कि पहले यह बीमारी आमतौर पर वयस्कों में देखने को मिलती थी, लेकिन अब 11 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों में भी ग्लूकोज टोलरेंस टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है, जिसे प्री-डायबिटिक श्रेणी माना जाता है। जयपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता के अनुसार, पहले 0.8% बच्चों में डायबिटीज के लक्षण मिलते थे, जो अब बढ़कर 2.3% हो गए हैं।

प्रधानमंत्री की पहल पर हर स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। हेल्थ बोर्ड्स में यह जानकारी दी जाएगी कि बच्चों को रोज कितनी शक्कर लेनी चाहिए, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड स्नैक्स व अन्य उत्पादों में कितनी शुगर होती है, और उसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है। स्कूलों में सेमिनार, हेल्थ वर्कशॉप और अभिभावकों के लिए पोषण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीबीएसई ने स्कूल कैंटीन में जंक फूड पर प्रतिबंध लगाने और बैलेंस्ड डाइट को बढ़ावा देने के भी निर्देश जारी किए हैं। शिक्षकों को मेडिकल गाइडलाइंस का पालन करते हुए ऐसे बच्चों की विशेष देखरेख करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास को भी सुदृढ़ करेगा। अभिभावकों और शिक्षकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे समय की जरूरत बताया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…