₹1.80 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और ऑपरेटर, ACB की बड़ी कार्रवाई से SDM ऑफिस में मचा हड़कंप

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चांपा SDM कार्यालय के भू-अर्जन शाखा में पदस्थ पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को ₹1 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपी एक किसान से अधिगृहित जमीन के मुआवजे की रकम निकालने में “मदद” के नाम पर यह रिश्वत मांग रहे थे। किसान बुधराम धीवर ने रिश्वत की मांग की शिकायत बिलासपुर एसीबी यूनिट को 16 अक्टूबर को दी थी। शिकायत की जांच के बाद टीम ने बुधवार को ट्रैप की योजना बनाई और जैसे ही आरोपियों ने पैसे लिए, ACB टीम ने मौके पर छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया।

टीम ने आरोपियों के हाथ से पूरी रकम बरामद की, जिस पर पहले से केमिकल लगाया गया था। जांच में नोटों का रंग आरोपियों के हाथों पर भी पाया गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से चांपा SDM कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कई कर्मचारी वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने पूरे कार्यालय को घेर लिया।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी अधिकारियों ने कार्यालय से कई दस्तावेज जब्त किए और जांच शुरू की कि आरोपी कितने समय से इस तरह का भ्रष्टाचार कर रहे थे। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बिलासपुर एसीबी यूनिट के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि यह पिछले डेढ़ साल में एसीबी बिलासपुर की 36वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि इस घूसखोरी में और कौन-कौन कर्मचारी शामिल हैं।

इस कार्रवाई से चांपा और जांजगीर के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने एसीबी की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन किसानों को राहत मिलेगी जिन्हें अपने ही मुआवजे के लिए रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों का सामना करना पड़ता है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई