Passenger Bus Overturned: मरवाही से बिलासपुर आ रही यात्री बस पलटी, एक की मौत, कई यात्री घायल
Passenger Bus Overturned: केंदा घाटी की जर्जर सड़क बनी हादसे का कारण, ग्रामीणों की मदद से बचाए गए यात्री

मरवाही से बिलासपुर आ रही दीप ट्रैवल्स की यात्री बस बेलगहना रोड स्थित केंदा घाटी के पास सड़क पर गड्ढों और जर्जर हालत के कारण अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई, (Passenger Bus Overturned) जिससे 19 वर्षीय यशपाल सिंह की मौत हो गई तथा लगभग आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया।
ग्रामीणों की मदद से बचाए गए यात्री, Passenger Bus Overturned
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज ढाल और खराब सड़क पर बस फिसलते हुए नीचे गिरी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई; ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया, जबकि मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। आपको बता दे कि केंदा मार्ग की सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं और आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, इसलिए प्रशासन को तत्काल सुधार कार्य शुरू कर भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने की जरूरत है





