छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का शुभारंभ, किसानों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

जगदलपुर : जिले के जगदलपुर विकासखण्ड अंतर्गत पल्ली धान उपार्जन केंद्र में स्थानीय विधायक किरणदेव के द्वारा पूजा-अर्चना कर खरीदी का शुभारंभ किया गया। साथ ही धान विक्रय करने आए अन्नदाता किसानों का फूलमाला से स्वागत किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित कृषक व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। इस दौरान विधायक श्री किरणदेव ने खरीदी केन्द्र में कृषकों के लिए विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। गुरुवार को पूरे प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में घोषित धान के समर्थन मूल्य रुपए 2300 (मोटा धान ) और रुपए 2320 (पतला धान ) के अनुसार छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हुआ है।जिले में कुल 79 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी किया जाना है। इस वर्ष लघु एवं सीमांत कृषकों को दो टोकन और बड़े कृषकों को तीन टोकन का प्रावधान है। टोकन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से किसानों को प्रदान किया जा रहा है। कृषक ऐप टोकन तुँहर हाथ के मध्यम से भी कृषक स्वयं टोकन जारी कर सकते हैं ।सभी उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मॉइस्चर मीटर, बॉयोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध है। सभी केंद्रों में नये और पुराने बारदानों की पूरी व्यवस्था की गई है। कृषकों की सुविधा हेतु सभी उपार्जन केंद्रों में छाया और पेयजल, शौचालय तथा बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

IMG 20241116 WA0016

उपार्जन केंद्रों में स्थानीय निगरानी समिति स्थापित है जो कृषकों की समस्या का निराकरण करेगी। गुरुवार को जिले के 42 उपार्जन केंद्रों में विधिवत रूप से 46 कृषकों का सम्मान के साथ धान खरीदी प्रारंभ की गई। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा धान खरीदी किया जाना है,अपरिहार्य स्थिति हेतु ट्रस्टेड पर्सन की नियुक्ति भी की गई है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?