छत्तीसगढ
दुर्गा महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्रों ने की शिरकत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय में मिलन 2024-25 के दूसरे दिन शुक्रवार को मेहंदी, बेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट और रंगोली तथा सुलेख का आयोजन किया गयाl
रंगोली में भक्ति और नारी शक्ति के प्रति विशेष झुकाव देखा गया। अधिकांश प्रतिभागियों ने नारी शक्ति को विश्व का मूल आधार प्रदर्शित किया उसके बाद श्रीराम और श्री कृष्ण के चित्र को भी विशेष स्थान मिला l वहीं दूसरी ओर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में राजस्थानी कला कृति ,गांव की झोपड़ी ,वॉल हैंगिंग सहित चiक से बनी भगवान श्री गणेश की मूर्ति ने तालियां बटोरी। वहीं दूसरी और सुलेख प्रतियोगिता में अंग्रेजी और हिंदी में अत्यंत सुंदर अक्षरों से प्रतिभागियों ने निर्णायकों को मंत्र मुक्त कर दियाl