ऑपरेशन सिंदूर: इंडोनेशिया में भारतीय सैन्य अधिकारी के बयान पर विवाद, दूतावास ने दी सफाई

नई दिल्ली/जकार्ता। भारत द्वारा 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।

इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अधिकारी (डिफेंस अटैची) कैप्टन शिव कुमार के बयान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला करने की अनुमति नहीं थी, सिर्फ आतंकी ढांचों को निशाना बनाने का आदेश था। इसी कारण भारत को कुछ विमानों का नुकसान हुआ।” यह बयान जकार्ता की एक यूनिवर्सिटी में 10 जून को हुए सेमिनार का है। कैप्टन कुमार के अनुसार, नुकसान के बाद रणनीति बदली गई और दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को पहले खत्म किया गया, जिससे बाद के हमले सफल हो सके।

दूतावास की सफाई

भारतीय दूतावास ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि कैप्टन शिव कुमार के बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया है। बयान का उद्देश्य यह बताना था कि भारतीय सेना राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशों के तहत कार्य करती है, जो लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण विशेषता है।

राजनीतिक विवाद

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले CDS और अब वरिष्ठ अधिकारी खुलासे कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अब तक विपक्ष को विश्वास में नहीं ले रहे। उन्होंने संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग भी दोहराई।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…