देश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर, पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की..

पीएम मोदी ने गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर बहुत ही स्नेह दिल से उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े नेता शामिल हुए। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर बच्चों को भी खास तौर से सेंट्रल हॉल में आमंत्रित किया गया था।
प्रधानमंत्री ने सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों से बातचीत की और उनके साथ मिलकर ‘जय हिंद’ के नारे लगाए। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अद्वितीय है। उनका साहस और धैर्य हमें प्रेरित करता है। हम उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।