
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष और पत्रकार संदीप शुक्ला की जान से मारने की धमकी देने वाले वन विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर के सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी अधिकारी को धमतरी के सिहावा से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पत्रकार संदीप शुक्ला ने चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का खुलासा किया था, जिसके बाद अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग द्वारा पत्रकार को फोन कर लगातार जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज कर रहा था। वहीं धमकी का ऑडियो सामने आने के बाद वन मंत्री ने आरोपी अधिकारी को लाइन अटैच कर दिया था।