छत्तीसगढ
national voters day: मतदाता दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई सपथ, संभाग आयुक्त और कलेक्टर रहे मौजूद

national voters day (बिलासपुर) : संभागायुक्त महादेव कावरे और कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता के रूप में सजगता एवं निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को अवकाश की वजह से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शपथ का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कमिश्नर महादेव कावरे ने अपने कार्यालय में और कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला कार्यालय परिसर में सुबह सभी अधिकारी-कर्मचारियों को थपथ दिलाई।सभी ने यहां लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने,स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी भेद-भाव या प्रलोभन में आये अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली।