
रायपुर। तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर ईंट और पत्थर से अनगिनत वार किए हैं। मृतक की पहचान शिव राजपूत के रूप में हुई है।
वह नेवरा के कोटा इलाके का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव नेवरा के वार्ड क्रमांक 15 में पड़ा मिला, जिसके बाद वार्डवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक के शरीर में मिले कपडे के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश उसके परिजनों को सौंप दी है। पुलिस ने Aहत्यारों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।