अपराधछत्तीसगढ

Murder in Tilda Navra: अज्ञात बदमाशों ने की युवक की हत्या, पहचान छुपाने चेहरे को पत्थर से कुचला

रायपुर। तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर ईंट और पत्थर से अनगिनत वार किए हैं। मृतक की पहचान शिव राजपूत के रूप में हुई है।

वह नेवरा के कोटा इलाके का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव नेवरा के वार्ड क्रमांक 15 में पड़ा मिला, जिसके बाद वार्डवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक के शरीर में मिले कपडे के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश उसके परिजनों को सौंप दी है। पुलिस ने  Aहत्यारों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर