MURDER CASE : नपुंसक कहने पर गुस्साया युवक, बेरहमी से की हत्या

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक ने एक अन्य युवक की नृशंस हत्या कर दी। आरोप है कि गे रिलेशन की मांग ठुकराने और नपुंसक कहे जाने के बाद गुस्साए युवक ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरणबुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके भाई शीश कुमार की गांव के ही प्रमोद (22) पुत्र किशन ने बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डाल दिया, जिससे अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारीघटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। आरोपी जंगल में छिपा हुआ था, जिससे उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। गहन सर्च अभियान चलाने के बाद पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार जिले के बंदरजूड़ जंगल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया गन्ने का डंडा भी बरामद कर लिया गया।
हत्या के पीछे का कारणपूछताछ के दौरान आरोपी प्रमोद ने खुलासा किया कि मृतक सोनू उर्फ शिशू, जो उससे लगभग 10 साल बड़ा था, एक समलैंगिक (गे) था और कई बार उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल चुका था। प्रमोद ने बताया कि जब उसने इनकार किया, तो सोनू ने पूरे गांव में उसके नपुंसक होने की अफवाह फैला दी। यह बात प्रमोद के लिए अपमानजनक बन गई और वह उसे सबक सिखाना चाहता था।
घटना के दिन, झगड़े के दौरान गुस्से में आकर प्रमोद ने खेत में पड़े गन्ने को सोनू के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।