छत्तीसगढराजनीति

Municipal body elections: पूर्व कांग्रेस पार्षद पुष्पेंद्र साहू के काम से वार्डवासी खुश, इस बार भी वार्ड 10 से मिल रहा भरपूर समर्थन

Municipal body elections (बिलासपुर) : बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 10 सिरगिट्टी से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पुष्पेंद्र साहू का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है। वार्ड में उनकी लोकप्रियता और जनसंपर्क का असर लोगों के समर्थन से झलक रहा है। इससे पहले भी पुष्पेंद्र साहू वार्ड के पार्षद रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने लगातार काम किया, जिसका असर अब नजर आ रहा है।

वार्ड की जनता का कहना है कि पुष्पेंद्र साहू न केवल विकास कार्यों में सक्रिय रहे हैं, बल्कि वे मिलनसार और हर सुख-दुख में शामिल होने वाले नेता हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि उनके नेतृत्व में वार्ड का समग्र विकास हुआ है, इसलिए वे एक बार फिर पुष्पेंद्र साहू को अपना पार्षद बनाना चाहते हैं। जनता के इस समर्थन से साफ है कि वार्ड में उनकी मजबूत पकड़ है और चुनाव में उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…