
Municipal body elections (बिलासपुर) : बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 65 संत नामदेव नगर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा पार्षद प्रत्याशी तिहारी जायसवाल के चुनाव कार्यालय का आज भव्य उद्घाटन हुआ, जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम पूरी तरह से चुनावी जोश से भरपूर दिखा, जहां कार्यकर्ताओं ने तिहारी जायसवाल के पक्ष में नारेबाजी की और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई।
स्थानीय नागरिकों का उत्साह इस बात की गवाही दे रहा था कि वार्ड में तिहारी जायसवाल को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। अपने संबोधन में तिहारी जायसवाल ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं पर फोकस करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता बिजली, पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना है, ताकि नागरिकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें समर्थन मिलता है, तो वे वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। स्थानीय लोगों ने भी तिहारी जायसवाल पर पूरा विश्वास जताया और उम्मीद जताई कि उनकी सक्रियता से वार्ड में बड़ा बदलाव आएगा।