छत्तीसगढराजनीति

BJP’s propaganda: भाजपा मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी ने किया प्रचार, वार्ड क्रमांक 4 से शुरू किया जनसंपर्क

BJP’s propaganda: (बिलासपुर) : नगर निगम चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे वार्डों में प्रचार प्रसार तेज हो रहा है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 4 गोकुल नगर में भी शनिवार को वार्ड 4 के भाजपा प्रत्याशी कुसुम कोसले ने जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा से महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी सहित तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर भी शामिल थे। इस दौरान महापौर प्रत्याशी के साथ पार्षद प्रत्याशी ने घर-घर जाकर वार्ड वासियों से उनके पक्ष में समर्थन मांगा और क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने अपने एजेंट से रह वासियों को अवगत कराते हुए कहा कि बुनियादी सुविधाओं के साथ यहां सुरक्षा को लेकर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम में शामिल होने के बाद 5 सालों में यहां विकास की गति को बढ़ाने की कोशिश हुई है। आने वाले समय में यहां विकास को और तेज गति से बढ़ाने की दिशा में पहल होगी। जिससे न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं बेहतर होगी बल्कि यहां के रहवासियों को शहर के तर्ज पर सुविधाएं भी प्राप्त होगी महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी और पार्षद कुसुम कोसले ने वार्ड वासियों को उन्हें समर्थन करने के लिए अपील की साथ ही एक बार उन्हें मौका देने की बात कही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे