
Municipal body elections (बिलासपुर) : राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक विनीत नंदनवार ने प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता और अन्य निर्वाचन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। मार्गदर्शन हेतु आचार संहिता पुस्तिका भी वितरित की गई। श्री नंदनवार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे। प्राप्त होने वाली शिकायतों का सार्थक निराकरण कर प्रत्याशियों को सूचित किया जाएगा।
प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट एवं बैलट यूनिट का रैंडमाइजेशन किया गया, जिसके अनुरूप मशीनें मतदान केंद्रों में भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन और मतदान प्रक्रिया को लेकर वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी, रिटर्निंग अधिकारी एवं चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी उपस्थित थे।