
Municipal body elections (बिलासपुर) : जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वार्ड में चुनावी शोर तेज हो रहा है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर में भाजपा प्रत्याशी अमरदास बंजारे के समर्थन में वार्ड में अपार स्नेह देखने को मिल रहा है। वहीं रविवार को यहां पूर्व सभापति अशोक प्रधानी भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क भी किया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा की महापौर के साथ भाजपा के वार्ड प्रत्याशी को जिताने की अपील क्षेत्र की जनता से की उन्होंने बताया कि अगर बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास की गंगा को आगे बढ़ाना है। तो फिर भाजपा को नगर निगम की सत्ता में लाना है इससे यहां तेजी से विकास होगा और वार्ड की समस्याओं को दूर करने में भाजपा का हर एक सिपाही यहां काम करेगा वार्ड क्रमांक 46 से भाजपा के प्रत्याशी अमर दास बंजारे को यहां अपार जन स्नेह प्राप्त भी मिल रहा है यही वजह है कि इस बार वार्ड वासी भी बदलाव के मूड में है क्योंकि पिछले 10 सालों से यहां कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित होते आए हैं।
लेकिन इन 10 सालों में उन्होंने जिस तरह से वार्ड को न की स्थिति में डाला है उस वार्ड वासी खासे नाराज है। यही नहीं जिस तरह से वार्ड में शासकीय जमीनों का बंदरबाट भी इन 10 सालों में हुआ है। वह भी जग जाहिर है ऐसे में अब बड़वासी भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर यहां वही पुरानी विकास की गाथा लिखना चाहते हैं। जाहिर तौर पर वार्ड की जनता का या भरोसा उन्हें आगे पूरा करना होगा। इसी संकल्प के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी और वार्ड पार्षद प्रत्याशी अमरनाथ बंजारे के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। और जनता से वादा कर रहे हैं कि अगर उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को चुनकर निगम में भेजा तो निश्चित तौर पर वार्ड का चौतरफा विकास किया जाएगा वरना वहीं 10 सालों वाली स्थिति फिर से यहां नज़र आएगी इसलिए अगर वार्ड में बदलाव लाना है तो भाजपा को जिताना है।