MUKESH चंद्राकर के परिजनों को 10 लाख रुपए देगी साय सरकार

रायपुर। बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मुकेश के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, बीजापुर में पत्रकार भवन के निर्माण की भी बात कही गई है।

मुकेश चंद्राकर की हत्या ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और अन्य लोगों ने मिलकर कर दी थी। हत्या के बाद शव को बेरहमी से सैप्टिक टैंक में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

बीजापुर में बनेगा पत्रकार भवन

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और पत्रकारों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। जल्द ही बीजापुर में पत्रकार भवन का निर्माण शुरू होगा। यह कदम पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर सरकार की गंभीरता को दिखाता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…