छत्तीसगढहादसा

Minor dies due to electric shock: गिलहरी पकड़ने पेड़ पर चढ़ा नाबालिग, करंट की चपेट में आने से मौत

बिलासपुर। ग्राम हिर्री में 11 वर्षीय बालक ऋग्वेद सिंह मरावी की 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना 12 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे की है, जब ऋग्वेद अपने दोस्तों साहिल और नयन के साथ खेत में गिलहरी पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। पेड़ के ऊपर से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार से वह चिपक गया और करंट लगने से बुरी तरह जल गया।

इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी उसके साथी नयन ने घर जाकर दी, जिसके बाद परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन के तहत मामला दर्ज कर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया। मृतक के कान के पास का हिस्सा बुरी तरह से जलकर काला पड़ गया था, जो यह संकेत करता है कि उसे करंट का तेज झटका लगा। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक की लहर है। हिर्री पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे