छत्तीसगढ
Mayor candidate breaking:: रायपुर से मीनल, बिलासपुर से पूजा लड़ेगी चुनाव

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कांग्रेस से पहले महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के संगठन महामंत्री पवन साय ने महापौर प्रत्याशी की अंतरिम लिस्ट जारी की है।
बीजेपी ने रायपुर से मीनल, बिलासपुर से पूजा विधानी, दुर्ग से अलका बाघमार, धमतरी से जगदीश रामू रोहरा, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ जीवर्धन चौन, कोरबा से संजू देवी राजपूत, अंबिकापुर से मंजुषा भगत, और चिरिमरी से राम नरेश राव को प्रत्याशी बनाया है।