MAKAKUMBH: महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे छत्तीसगढ़ के मंत्री और सांसद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री, सांसद और विधायक 13 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए जा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को आमंत्रण पत्र भेजा है और इस धार्मिक अवसर में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने ने सदस्यों को लिखा, कि

 मेरी इच्छा है विधानसभा के सभी सदस्य, सांसद महाकुंभ स्नान का लाभ लें

इस पत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि “जनप्रतिनिधि के साथ एक-एक अन्य सदस्य भी जा सकते हैं। इसकी सहमति 2 दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। साथ ही लिखा कि, विष्णुदेव साय सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए संगम तट पर आवास-भोजन की व्यवस्था की है।

सांसद पांडेय सम्हालेंगे व्यवस्था

 विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि, वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) को पत्र या टेलीफोन के जरिए दें। वहीं, सभी विधायकों को सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) से फोन पर या सहमति पत्र भेजने को कहा गया है।

विधानसभा अध्यक्ष की चिट्‌ठी

893d3c3e 4584 47a4 b4fe e5cc513c3152 1738927954

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…