Maharashtra Politics: भाजपा और शिंदे को उद्धव ठाकरे का चैलेंज, मर्द हो तो सामने से लड़ो

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) और एकनाथ शिंदे के गुट के बीच बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा और शिंदे पर जमकर निशाना साधा। मुंबई में पार्टी नेता अंबादास दानवे द्वारा आयोजित ‘शिवबंधन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर फोड़ देंगे।
मर्द की औलाद हो तो ED, CBI, आयकर और पुलिस को एक तरफ रखकर हमारे साथ आकर लड़ो।” ठाकरे ने आगे कहा,
“UBT शिवसेना के 7 सांसद जा रहे हैं, तो मैं चैलेंज करता हूं कि सरकारी यंत्रणा को दूर रखो और एक भी शिव सैनिक तोड़कर दिखाओ।” ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में चुनाव फरेब से जीते गए, और इसमें फर्जी वोटरों की बड़ी भूमिका थी। उन्होंने इसकी जांच की मांग भी की।
BMC पर हमला: उद्धव बोले- “BMC को लूटा जा रहा है”
उद्धव ठाकरे ने BMC (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) को लेकर भी भाजपा और शिंदे पर हमला किया। उन्होंने कहा, “आज मुंबई और महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी को मारने का काम किया जा रहा है। BMC को लूटा जा रहा है।” ठाकरे ने यह भी कहा कि, “कॉन्ट्रैक्टर की जेब में पैसा डालकर विकास नहीं होता। मैं तुम्हें BMC देने वाला नहीं हूं।”
संजय राउत का पीएम मोदी पर विवादित बयान
संजय राउत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “कपूरा कपड़ा पहनकर पीएम ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया, क्या यही हमारी हिंदू संस्कृति है?” साथ ही, राउत ने भाजपा पर महाराष्ट्र चुनाव में नए वोटर बढ़ाकर जीतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह अफजल खान की औलाद हैं और पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है।”
एकनाथ शिंदे का जवाब: “पिक्चर अभी बाकी है”
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा होना चाहिए।” शिंदे ने कहा कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, और यह सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। शिंदे ने यह भी दावा किया कि उद्धव गुट के कई पदाधिकारी उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं, और लोगों को शिवसेना पर भरोसा है। यह राजनीतिक संघर्ष महाराष्ट्र में जारी है, और दोनों गुटों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है।