छत्तीसगढ

KORBA MEDIKAL COLLAGE VIVAD: मेडिकल कॉलेज के डीन ने सुरक्षाकर्मी को मारा थप्पड़, डॉक्टर के खिलाफ बिठाई जांच

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में डीन ने नाइट ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दिया। डीन की इस हरकत से नाराज होकर सुरक्षाकर्मी आंदोलन में बैठ गए है।

कोरबा जिला अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि डीन केके सहारे ने नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी दिलीप कुमार को सरेआम थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सभी सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया और डीन से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि डीन ने उन्हें बिना किसी कारण गुस्से में थप्पड़ मारा। दिलीप कुमार ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर थे, तब ड्यूटी डॉक्टर शराब के नशे में था और मरीज परेशान हो रहे थे। इसके बाद डीन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें थप्पड़ मारा।

डीन केके सहारे ने इस पर सफाई दी और कहा कि रात को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे, जहां सुरक्षाकर्मी काम में लापरवाही बरत रहे थे। उन्होंने सुरक्षाकर्मी को डांटने के बाद मामले को सुलझा लिया। डीन ने बताया कि डॉक्टर की भी जांच चल रही है। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने अपनी मांग पूरी होने तक काम पर लौटने से इनकार किया था, लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया और वे वापस काम पर लौट आए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे