
अंबिकापुर। अंबिकापुर बाजार से 2 दोस्तों का दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस दौरान अपहरकर्ताओं ने पीड़ित की पत्नी से फिरौती की भी मांग की। जिसके बाद 35 हजार रुपये ऑन लाइन ट्रांसफर भी करवाया गया। जानकारी के मुताबिक मामला गाँधी नगर पुलिस थाने का है, जहां दरिमा से अंबिकापुर घूमने आये 2 दोस्तों का अपहरण कर उन्हें ट्रेन में बैठाया गया।
साथ ही अपहरकर्ताओं ने पीड़ित की पत्नी से 35 हजार की फिरौती भी मांगी। वहीं गांधी नगर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अपहरकर्ताओं को गिरफ्तार कर दोनों युवकों को उनके कब्जे से छुड़ा लिया है। फिलहाल पुलिस ने अभी मामले का खुलासा नहीं किया है। उनका कहना है कि अभी इस मामले में पूछताछ किया जा रहा है, जिसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।