कवर्धा: श्री ईशवरी साहू निर्विरोध बने जिला पंचायत अध्यक्ष

कवर्धा:जिला पंचायत कबीरधाम के लिए क्षेत्र क्रमांक 14 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री ईशवरी साहू को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया। आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पीठासीन अधिकारी और अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार पोयम ने अध्यक्ष पद के निर्वाचन की औपचारिकता पूरी की। श्री साहू को अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

श्री साहू के निर्वाचन की प्रक्रिया ने महत्वपूर्ण मोड़ लिया, जब नामांकन की अवधि समाप्त होने तक कोई अन्य सदस्य नामांकन नहीं दाखिल कर पाया। इसके चलते श्री साहू निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो गए। इससे पहले, जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, और इसके बाद श्री साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन की अंतिम तिथि तक कोई अन्य सदस्य नामांकन नहीं करने से श्री साहू के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया।

शुभकामनाओं का मिला सिलसिला
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद श्री ईशवरी साहू को जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला राम कुमार भट्ट, श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी, डड़सेना कलार समाज के जिला अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्री साहू को बधाई दी और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की। सभी ने श्री साहू के नेतृत्व में जिले के विकास में योगदान की अपेक्षा जताई।

जिले के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईशवरी साहू ने सभी सदस्यों, अधिकारियों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे। वे पंचायत स्तर पर शासन की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने और लाभ को ग्रामीणों तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। श्री साहू के निर्विरोध निर्वाचन से उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल देखा गया।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय