KANKER NEWS: भोजन की तलाश में भालुओं का मंदिरों में आगमन, नारियल तोड़कर मिटा रहे भूख

कांकेर। शहर में भोजन की तलाश में भालू रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीटीआई कॉलोनी में दो दिनों से लगातार भालुओं की मौजूदगी देखी जा रही है।

स्थानीय रहवासियों के अनुसार सीसीएफ ऑफिस के पास मंदिर में एक भालू नारियल तोड़कर भूख मिटाते हुए दिखा, लेकिन लोगों की हलचल से वह भागकर छिप गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू अक्सर मंदिरों में आकर भक्तों के चढ़ाए नारियल खाते हैं, जिससे रात में लोग मंदिर जाने से डरने लगे हैं। वन विभाग के अनुसार, होटलों से फेंका गया भोजन भालुओं को आकर्षित कर रहा है। वे पीछे के इलाकों में मंडराते हैं, खाने के बाद घने पेड़ों के पीछे आराम करते हैं, जिसे देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है। वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…