कंगना रनौत का बढ़ती उम्र को लेकर बड़ा बयान, कहा, उम्र बढ़ना एक बहुत बड़ी खुशी है

कंगना रनौत
बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपने बढ़ती उम्र और सफेद बालों को लेकर एक पॉजिटिव मैसेज दिया है। जहां बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां उम्र छिपाने के लिए बोटॉक्स और महंगी कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं, वहीं कंगना रनौत अपने बढ़ती उम्र को गर्व और आत्मविश्वास के साथ स्वीकार कर रही हैं।
बुढ़ापे का डर नहीं…
कंगना ने अपनी एक नो-मेकअप सेल्फी शेयर की है, जिसमें वो ब्लू प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा:
मेरी तीर्थयात्रा वाली आत्मा को कभी भी बुढ़ापे का डर नहीं था, लेकिन जब मेरी फिल्म क्रू ने मेरे सफेद बाल देखे, तो वे घबरा गए और उन्होंने उसको छुपाने के लिए मस्कारा और कलर स्प्रे का इस्तेमाल करने लगे।
मुझे ऐसी जगह पर होने की खुशी है जहां मेरा बूढ़ा चेहरा या शरीर मुझसे कुछ भी नहीं छीनता और उम्र बढ़ना एक बहुत बड़ी खुशी है। दुनिया की सबसे सुंदर जगह वो है, जहां पर आप क्या हैं और आपको कैसा देखा जाता है, उसके बीच कोई अंतर ना हो।”
वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं कंगना?
कंगना रनौत आखिरी बार अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। अब कंगना जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वे हॉरर फिल्म ‘Blessed Be the Evil’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ Tyler Posey और Scarlett Rose Stallone भी होंगे।
फैन्स ने सराहा कंगना का रियल एटिट्यूड
सोशल मीडिया पर कंगना की इस सोच को फैन्स खूब सराह रहे हैं। उनका ये मैसेज आज के युवा और खासकर उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो बुढ़ापे को कमजोरी की तरह देखती हैं।





