journalist murder case: मुकेश चंद्राकर की पीएम रिपोर्ट में खुलासा, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ मिला

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर में 15 फ्रैक्चर मिले है। साथ ही हार्ट भी फटा हुआ मिला है। रिपोर्ट से साफ है कि पूर्व प्लानिंग के तहत ही मुकेश चंद्राकर की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या की गई। आरोपियों ने शरीर के हर हिस्से में चोंट पहुंचे है। गौरतलब है कि आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के करोड़ों के घोटाले का मामला उजागर किया था, जिसके बाद प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी गई।





