अपराधछत्तीसगढ

Irregularities in paddy procurement centres: 5 धान केंद्रों में गड़बड़ी का खुलासा, 17 सौ क्विंटल से ज्यादा का किया गया अवैध संग्रहण

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में धान खरीदी केंद्रों में हाल ही में हुई गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर किए गए भौतिक सत्यापन में 5 केंद्रों पर 1704 क्विंटल अधिक धान का भंडारण पाया गया, जिसकी बाजार कीमत 52.84 लाख रुपये है।

राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभागों की संयुक्त टीम ने धान खरीदी केंद्रों में गहन जांच की। सत्यापन में पाया गया कि बोदरी, गनियारी, सोन तहसील, कौड़िया और बोडसरा केंद्रों पर ऑनलाइन दर्ज आंकड़ों से कहीं ज्यादा धान पाया गया। इन केंद्रों पर जब्त धान के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर