पैसा लेकर जमीन खाली कराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, बाइक लूट की घटना के बाद हुआ पर्दाफाश

सरगुजा। अंबिकापुर में जमीन से कब्जा खाली कराने वाले गैंग को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। अंबिकापुर में हरियाणा के गुर्गे जमीन पर कब्जा खाली कराने का काम करते थे। सीतापुर इलाके में बाइक लूट के बाद गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अमोलक सिंह ढिल्लो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह जमीन माफियाओं के लिए अंबिकापुर में काम करने का प्लान बनाया था।

सीतापुर इलाके में बाइक लूट के बाद गिरोह को पकड़ा गया है। ठेकेदार मनीष अग्रवाल के कर्मचारी की बाइक को गिरोह ने लूटा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपी बाइक लूट के बाद फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांधीनगर क्षेत्र के सुभाषनगर से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह से एक कट्टा, डंडा, स्कॉर्पियो व बाइक जब्त किया गया है। स्कॉर्पियो हरियाणा नंबर की थी इसलिए CG नंबर की बाइक लूटे थे, ताकि लोगों को स्थानीय नंबर की बाइक पर घूमने से शक न हो।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
गायब हो चुके बाल वापस आने लगेंगे, करें ये उपाय कौन सी 8 बुरी आदतें आपको तेजी से बुढ़ापे की ओर धकेलती हैं?
गायब हो चुके बाल वापस आने लगेंगे, करें ये उपाय कौन सी 8 बुरी आदतें आपको तेजी से बुढ़ापे की ओर धकेलती हैं?